काशीपुर : पकड़ा गया डिस्पोजल का गोदाम, हो गया 1 लाख का चालान

0
5144

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकली नगर निगम की टीम को अचानक एक डिस्पोजल का गोदाम मिल गया। जांच करने पर उसमें से 28.800 किलोग्राम डिस्पोजल बरामद हुआ। जिस पर टीम ने सामान को कब्जे में लेकर गोदाम स्वामी का 1 लाख रुपये का चालान कर दिया।

सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 23.12.2023 को नगर निगम की एक टीम सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिये अनन्या होटल, जसपुर खुर्द रोड, बाजपुर रोड, रामपुरम कालोनी आदि क्षेत्रों में निरीक्षण के लिये लगाई गई थी। अचानक बाजपुर रोड पर डिस्पोजल गोदाम नामक लिखा एक बोर्ड दिखाई दिया। उपरोक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मैसर्स शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी, प्रभात मार्केट, स्थित डिस्पोजल गोदाम में रखे डिस्पोजल सामग्रियों की जांच की गई। जांच के दौरान कांटे, चम्मच, प्लेट एवं गिलास जो सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्धित सामग्री की श्रेणी में आते हैं, पाये गये।

निगम टीम प्रभारी एवं सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी द्वारा मौके की परिस्थिति को देखते हुये इसकी सूचना नगर आयुक्त, नगर निगम को दी गई। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये एक दूसरी टीम मौकाए वारदात पर भेजी गई। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कार्यालय, काशीपुर की टीम भी जब्त किये गये सामानों की जांच हेतु मौके पर पहुँची। परीक्षण में जब्त किये गये सभी सामान प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बने पाये गये। तदोपरान्त प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, काशीपुर एवं नगर निगम, काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा सभी जब्त सामग्री 28.800 किलोग्राम को कब्जे में लेते हुये सम्बन्धित फर्म मैसर्स शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी प्रभात मार्केट, बाजपुर रोड, काशीपुर के विरुद्ध नियमानुसार एक लाख रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि दोबारा पकड़े जाने पर नियमानुसार दोगुना चालान किये जाने का प्राविधान हैं।

कार्यवाही के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, क्षेत्रीय अधिकारी नरेश कुमार एवं अनुसहायक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड काशीपुर आकाश, राशिद हुसैन, विक्रान्त, अब्दुल सलीम तथा वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here