एलबीएस महाविद्यालय में एल्बेंडाजोल कृमि मुक्ति दवा का किया वितरण

0
670

हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित कार्यक्रम 19 आयु वर्ष तक के छात्र-छात्राओं में कृमि मुक्ति नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट के वितरण का शुभारंभ करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

रोवर्स एंड रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने विद्यार्थियों को स्वयं एल्बेंडाजोल टैबलेट का सेवन करने के साथ ही अन्य बच्चों को भी दवा का सेवन करने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चंद्र पांडे द्वारा विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल दवाई के प्रयोग व इसके लाभों की जानकारी प्रदान की। डॉ. मंजू जोशी द्वारा एल्बेंडाजोल टेबलेट की व्यवस्था राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू से कराई गई। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स एंड रेंजर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पी. सागर ने किया।

इस अवसर पर डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. गीता, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. मनोज कुमार जोशी और रोवर्स एंड रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी गीता जोशी, हर्षिता चोपड़ा, रेखा जोशी, पंकज भट्ट, पवन कुमार, सूरज सिंह राठौर, बबीता जोशी, प्रीति, किरण आर्य, नेहा जोशी, निखिल, कन्हैया भट्ट, जीवन फुलारा, लक्की मसीह, अभय, ज्योति, मनीषा आदि के अतिरिक्त महाविद्यालय के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।