काशीपुर (महानाद) : दिव्यांगजनों की सेवा करना पुण्य का काम है, इससे दिव्यांगजनों में उत्साह और अपनत्व का भाव पैदा होता है। यह उद्गार देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने खंड शिक्षा अधिकारी परिसर में दिव्यांगो कों वैक्सीन लगाने के लिए आयोजित शिविर के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी सतीश चैहान, अनमोल फाउंडेशन की अध्यक्षा मीनाक्षी चैहान, सलाहकार पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी आदि लोगो ने जीना को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मिंडा कंपनी रुद्रपुर के स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने दिव्यांगो को लाने लेजाने और जलपान की व्यवस्था की। वैक्सीन लगाने वाली टीम में स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर के हिमांशु सिंह, दीपिका चंद्रा तथा प्रेम बृजवाल शामिल थे।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, उप शिक्षा अधिकारी गीतिका पांडेय, अनिल चौहान, वसुधैव समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह तथा नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी व डॉ. शांतनु उपस्थित रहे।