बाजपुर (महानाद) : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आदेशों के क्रम में राजकीय चिकित्सालय बाजपुर में दिव्यांगों को वैक्सीन लगाने के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ पूर्व दर्जा धारी राज्यमंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने किया। शिविर में जिला दिव्यांग केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए यूडी आईडी कार्ड एवं दुकान के लिए ऋण अनुदान हेतु आवेदन भी भरवाए गए एवं वैक्सीनेशन में सहयोग किया गया।
शिविर में 35 दिव्यांग जन को वैक्सीनेशन किया गया।
इस अवसर पर मिंडा कंपनी रुद्रपुर के सहयोग से दिव्यांग जनों को लाने ले जाने एवं हल्के जलपान की व्यवस्था की गई।
शिविर में डीडीआरसी के नोडल अधिकारी सतीश चौहान, सलाहकार व पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, डीडीआरसी स्टाफ प्रेमलता, पारुल, अक्षय, स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक दीपा सिंह तथा कंपनी के गौरव कुमार, सविता, कोपल, शिवम दिवाकर आदि ने सहयोग किया। शिविर में दुष्यंत कुमार को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा छड़ी दी गई।