spot_img
spot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

छुट्टी-छुट्टी-छुट्टी : डीएम ने कर दी 3 दिन की छुट्टी

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : आगामी दिनों में शीतलहर की भविष्यवाणी को देखते हुए डीएम उधम सिंह नगर ने स्कूलों की 3 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी है।

उक्त आदेश जारी करते हुए डीएम उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर में दिनांक 15, 16 एवं 17 जनवरी, 2026 को शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

उक्त परिस्थितियों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद उधम सिंह नगर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का दिनांक 15, 16 एवं 17 जनवरी, 2026 को तीन दिवसीय शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।

तथापि, कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखण्ड बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए, विद्यालय द्वारा यदि अध्ययन/प्रायोगिक/प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जाती है, तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

अतः निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles