अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : जनपद के सीएमओ दफ्तर परिसर में डीएम/एसपी की निगरानी में 9860 लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन पहुंची जिसे कड़ी सुरक्षा में कोल्ड चैन भंडारण गृह में रखवाया गया।
बता दें कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप अमरोहा पहुंच चुकी है। अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में बनाए गए जिला स्तरीय कोल्ड चैन भंडारण गृह में इस खेप को रखवाया गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनीति इस मौके पर मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन पहुंची।
जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि अमरोहा में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस टीकाकरण में जो पहली खेप मिली है, उसमें अभी 9860 लोगों को टीकाकरण करने के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो पाई है, जिसको हमने कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया है। 16 जनवरी को सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नियमानुसार कोरोना का टीकाकरण कराया जाएगा।
Hey, I think your website might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog in Chrome, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it
has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up!
Other then that, amazing blog!
An excellent read that will keep readers – particularly me – coming back for more! Also, I’d genuinely appreciate if you check my website FQ7 about Thai-Massage. Thank you and best of luck!