आगरा (महानाद) : दो भाइयों के बीच विवाद सुलझाने पहुंचे एसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी युवक कांस्टेबल को घक्का देकर फरार हो गया। दरोगा की की हत्या की सूचना मिलते ही एडीजी, आईजी, एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
बता दें कि बुधवार शाम को आगरा के खंदौली थाने की टोल प्लाजा चौकी में तैनात एसआई प्रशांत यादव को किसी ने फोन कर बताया कि नहर्रा गांव में आलू की फसल को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया है और छोटा भाई विश्वजीत मजदूरों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही प्रशांत यादव कांस्टेबल चंद्रसेन के साथ नहर्रा गांव पहुंचे तो देखा विश्वनाथ नाम का व्यक्ति तमंचा लहराकर मजदूरों को धमका रहा था। एसआई ने आरोपी के हाथ में पिस्टल देखकर उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगा और उसने गोली चला दी जो सीधे जाकर एसआई प्रशांत की गर्दन में जा लगी। घायल हालत में एसआई को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कांस्टेबल चंद्रसेन ने हमलावर विश्वनाथ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उसे धक्का मारकर फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश तथा एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे और अपने अधीनस्थों को आरोपी विश्वनाथ को पकड़ने के दिशा निर्देश दिये।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआई की मौत पर शोक जताते हुए उनके परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और उनके गांव की सड़क को उनके नाम पर किए जाने की घोषणा की है।






william hill android app download
References:
https://www.aupeopleweb.com.au/au/home.php?mod=space&uid=2466240
bimini casino
References:
https://maps.google.com.lb/url?q=https://kanban.xsitepool.tu-freiberg.de/s/HJ6VvmGMZl