पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : ‘डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर की गंभीर परिस्थितियों में भी लगातार मरीजों का परीक्षण कर उनको दवाई देकर कई लोगो की जान बचाने वाले पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल एवं उनके समस्त स्टाफ को जाट महासभा जसपुर द्वारा सम्मानित किया गया।
बृहस्पतिवार को जाट महासभा जसपुर के पदाधिकारी व सदस्यगणों ने सिंघल नर्सिंग होम पहुँचकर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल व उनके स्टाफ को फूल मालायें पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जाट महासभा के जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल व उनके स्टाफ ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं अपने चिकित्सक धर्म को निभाते हुए रोजाना कोरोना के मरीजों का उपचार किया। जाट महासभा ने कहा कि वह डॉ. सिंघल और उनके स्टाफ के जज्बे को सलाम करते हैं। पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने भी जाट महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजवीर चौधरी, नगर अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, चौधरी हुकुम सिंह, चन्द्रपाल चौधरी, चौधरी हरवीर सिंह, चौधरी किशन सिंह, महेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, जितेंद्र चौधरी, रणवीर चौधरी, विजेंद्र चौधरी एडवोकेट, रामपाल चौधरी, गजेंद्र चौधरी, माधव चौधरी, विजय सिंह, करतार सिंह, चौधरी मान सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव चौधरी, देवेंद्र सिंह, विवेक चौधरी, राजवीर चौधरी, हरपाल सिंह, विशाल चौधरी आदि मौजूद रहे।