न लौटाने पड़ें उधार के पैसे इसलिए मारा था टेम्पो चालक को चाकू

0
813

हल्द्वानी (महानाद): पुलिस ने टेम्पो चालक को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 15.11.2022 को मौहम्मदी मस्जिद के पास, पप्पू का बगीचा, थाना वनभूलपुरा, जिला नैनीताल निवासी मौहम्मद फैज पुत्र जाहिर हुसैन ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि जावेद अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी वार्ड नंबर 14, इंदिरा नगर, मौहम्मदी मस्जिद के पास, थाना वनभूलपूरा, जिला नैनीताल ने दिनांक 14.11.2022 को उसके टेम्पो चालक भाई फईम को तीन पानी से रामपुर रोड जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सुनसान जंगलों के बीचों बीच चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। मौहम्मद फैज ने बताया कि जावेद ने उसके भाई से पैसे उधार लिए थे तथा पैसे न लौटने पड़ें इसलिए उसने उसके भाई को जान से मारने की योजना बनाई।

मौहम्मद फैज की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 605/2022 धारा 307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच कर रहे प्रभारी चौकी मंडी एसआई गुलाब सिंह कांबोज द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए तलाश/सुराग रसी पतारसी कर दिनांक 16.11.2022 की रात्रि को तीन पानी तिराहे, आंवला गेट के निकट, रेलवे क्रॉसिंग के पास से जावेद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसकी पहनी पेंट की जेब से एक स्मार्टफोन विवो कंपनी रंग नीला बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा पीड़ित को चाकू मारकर फरार होना कबूल किया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी वहीं जंगल की झाड़ियों के नीचे से बरामद किया गया है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मंडी गुलाब सिंह कांबोज, कां. ललित मेहरा तथा बालम खान शामिल थे।