spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

दिवाली पर डबल धमाका, भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली (महानाद) : दिवाली पर भारतीय टीम ने देशवासियों को गिफ्ट दिया है। भारत ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान को चार विकेट से हराया है।
भारत ने पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता। कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने मुश्किल समय में 37 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। कोहली और पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया।
अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।  इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles