हर्षोललास के साथ मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती दिवस

0
292

पराग अग्रवाल
कुंडा (महानाद) : आज शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती दिवस के अवसर पर भरतपुर, करनपुर, गढ़ीनेगी, बाबरखेड़ा, श्याम नगर, शिवराजपुर पुट्टी, कल्याणपुर, गढ़ी हुसैन इत्यादि गांव में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनका जन्मदिन बहुत हर्षाेल्लास के साथ मनाया।

वक्ताओं ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान निर्माण करने में अतुल्य योगदान रहा है। 29 अगस्त 1947 को अंबेडकर को स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। संविधान बनाने में अंबेडकर का वह योगदान है जिसकी वजह से उन्हें भारत के संविधान निर्माता की उपाधि मिली हुई है तथा भारत रत्न प्राप्त है। कार्यकर्ताओं ने डॉ. बीआर अंबेडकर के जीवन के बारे में गांव-गांव जाकर बच्चों और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और धर्म के लिए अपनी अपनी सेवा देने को कहा।

ग्राम सभा शिवराजपुर पट्टी के ग्राम वासियों ने अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर छबील लगाकर यात्रियों एवम् राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया। कई गांवों में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं, महिलाओं, बच्चों ने झांकियां भी निकाली।

इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी मंडल महामंत्री रवि साहनी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव, संजीव कुमार, उमेश चौबे, देवेंद्र सिंह, राजाराम, संजीव कुमार, राम अवतार जाटव, सोमपाल सिंह, अमनदीप सिंह, राजीव कुमार, बलकार सिंह, राजू सिंह, सूर्यांश गौरव, अमन, सर्वेश, धर्मेंद्र यादव, अमित यादव, हरि सिंह प्रजापति, मोहित यादव, महेंद्र सिंह गोला, निर्मला साहनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here