डॉ. सिंघल ने राष्ट्र भारती संस्था के निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

0
152

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सामाजिक संस्था राष्ट्र भारती द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे कांवरियों की सेवार्थ सुभाष चैक पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डाॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवाई वितरण कैंप का शुभारंभ फीता काटकर तथा भगवान शिव पार्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यहां बता दें कि राष्ट्र भारती सामाजिक संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष शिव कांवरिए भक्तों के लिए निःशुल्क चिकित्सा एवं दवाई वितरण का कैंप लगाया जाता है।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, राजेंद्र बंसल, धर्मपाल सिंह, संजय शर्मा, डाॅ. बीएस गौतम, मुरली सिंह, सोमपाल सिंह, नरोत्तम सिंह, बृजेश सिंह, सीपी सिंह, डाॅ. संदीप सिंह, पंकज शर्मा, नेमीशरण आदि मौजूद रहे।

वहीं, क्षेत्र भर के सैकड़ों भंडारों में पहुंचे हजारों की संख्या में शिव कांवड़ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here