जसपुर-गलत कामों में परेशानी न हो इसलिए विधायक करवाना चाहते हैं एसएसपी का ट्रांसफर : डॉ. सिंघल

0
1813

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अपने लोगों के गलत कार्मों कोई परेशानी न हो इसलिए विधायक आदेश चौहान एसएसपी का ट्रांसफर करवाना चाहते हैं।

ये कहना है जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल का। स्पीकर द्वारा विधायक आदेश चौहान के विशेषाधिकार हनन के आरोपों को खारिज करने के फैसलें को पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने उचित व न्यायसंगत ठहराते हुए कहा कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है और न्यायालय में विचाराधीन मामले की चर्चा नियमानुसार सदन के पटल पर नहीं की जा सकती।

अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने कहा कि विधायक आदेश चौहान ने अपने निजी स्वार्थ के वशीभूत होकर देवभूमि उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक प्रथम महिला विधानसभा के समक्ष सदन में दुर्व्यवहार कर उत्तराखंड में जसपुर को कलंकित करने का कुकृत्य किया है। सदन में अपनी मनमानी पूरी ना होने पर विधायक आदेश चौहान इस कदर बौखला गए कि उन्होंने प्रश्नोत्तर फाड़ डाले और विधानसभा सचिव की मेज का माइक तोड़ा और गाली गलौज कर लोकतंत्र के मंदिर का अपमान किया है।

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने कहा कि विधायक आदेश चौहान ने अपने अमर्यादित आचरण से ये तो स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए स्वयं का हित सर्वाेपरि है ना कि क्षेत्र का विकास। विधायक आदेश चौहान स्वयं से जुड़े मामलों को ही सर्वाेपरि मानकर सदन में उठाते रहते हैं, उन्हें क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नही है। कल सदन में हुई घटना से विधायक ने जसपुर का नाम बदनाम किया है। आज नेता प्रतिपक्ष ने भी सदन में कल हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।

डॉ. सिंघल ने कहा कि विधायक आदेश चौहान लगातार एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के स्थानान्तरण की मांग अपने निजी स्वार्थों के कारण उठा रहे हैं। उनके कई सहयोगी व वे स्वयं कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, उनके कई सहयोगी/करीबी अवैध खनन, फर्जी प्रमाण पत्रों औरजीएसटी चोरी के प्रकरणों में शामिल रहे हैं। उनके अनेक सहयोगी/करीबी जिला बदर, इनामी अपराधी व जेल भी जा चुके हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इन लोगों पर न्याय संगत कार्यवाही करना विधायक आदेश चौहान को अखर रहा है, जिसके कारण वह एसएसपी के स्थानांतरण का दवाब बना रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान सरवन सिंह सिद्धू, सुधीर विश्नोई, तरुण गहलौत, अंकुर सक्सेना, शाहिद सेनापति, अशोक कुमार, विनोद कुमार, विकल चौहान, अनिल नागर आदि मौजूद रहे।

देखें वीडियो –