डॉ. विकास शर्मा ने सुभाष नगर में लगाया निःशुल्क दन्त शिविर

0
415
Vikas Sharma

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दांत से सम्बंधित समस्यायों से ग्रसित रोगियों के लिए वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. विकास शर्मा द्वारा सुभाष नगर में तारा हलवाई के सामने स्थित क्लिनिक पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज रविवार 28 अगस्त को किया गया।

शिविर में 35 रोगियों ने निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाया। जरूरतमंद रोगियों को अस्पताल की तरफ से मुफ्त दवाइयां भी दी गयीं। डॉ. विकास ने बताया कि शहर के मरीजों की सुविधा हेतु उन्होंने दूसरी क्लिनिक मनोहरी हलवाई के सामने, मेन बाजार भी परामर्श एवं उपचार शुरू कर दिया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरसी शर्मा, लायंस क्लब उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, शुभांगी तिवारी, शैंकी, आरती इत्यादि मौजूद रहे।