जसपुर : पकड़े गये नशे के सौदागर गुलनाज और फैसल

0
871

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे के दो सौदागरों को पकड़कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अभय सिंह एवं सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में तथा कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी करते हुए एसएसआई अनिल जोशी द्वारा मय पुलिस टीम के मंगलवार को चैकिंग के दौरान मौ. नई बस्ती, पतरामपुर रोड, सरस्वती विद्या मन्दिर के सामने वाली गली से गुलनाज पत्नी नदीम को 7.45 ग्राम स्मैक व फैसल पुत्र मौ. असगर हुसैन निवासी वार्ड नं. 12, मौ. नई बस्ती को 10.66 ग्राम स्मैक (कुल 18.11 ग्राम स्मैक) व मय इलेक्ट्रॉनिक पाकेट तराजू, स्टेपलर, स्टेपलर पिन की डिब्बी के साथ दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि गुलनाज पूर्व में भी आपराधिक कृत्यों में शामिल रही है एवम जेल जा चुकी है। नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, हरीश आर्य, ललित सिंह, जमशेद अली, कुलदीप, अरुण कुमार, कविता वर्मा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here