कोर्ट परिसर में कार लेकर घुसा शराबी, काटा हंगामा

0
1015
सांकेतिक तस्वीर

जसपुर (महानाद): एक शराबी कोर्ट परिसर में कार लेकर घुस गया और उसे चारों और बेवजह घुमाकर हंगामा काट दिया। कोर्ट में तैनात कां. ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जसपुर कोर्ट में कोर्ट मोहर्रिर के पद पर तैनात कां. राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 31.01.2024 को कोर्ट परिसर में एक वाहन संख्या यूके 18 सी 3455 का चालक वाहन को तेजी से चलाते हुए लाया तथा वाहन को कोर्ट परिसर में चारो तरफ घुमाने लगा, जिससे कोर्ट परिसर में काफी शोर शराबा हुआ। जिस पर वेमौके पर पहुंचे और कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्तागणों अनील कुमार, अनिल जोशी, भजन सिंह, राजवीर, देवेन्द्र, सलीम अहमद आदि के साथ मिलकर कार को रोक कर चालक से उसका नाम पूछा वह कार से उतरकर कोर्ट में घुसने की कोशिस करने लगा और शोर शराबा करने लगा। पृथम दृष्टया वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है। जिस पर उहोंने उसे पकड़कर रोक लिया तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नन्हें पुत्र मौ. यासीन निवासी नई बस्ती, बबलू के स्कूल के पास, जसपुर बताया।

राकेशकुमार ने बताया कि उक्त नन्हें को कार्ट परिसर के डे हवालात में निरुद्ध कर थाने को सूचना दी गयी, जिस पर एसआई कौशल भाकुनी व चीता मोबाईल में नियुक्त कां. राजकुमार व राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे जिस पर उक्त नन्हें को उनके सुपुर्द कर दिया।

राकेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नन्हें के खिलाफ धारा 279 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here