फिरोजपुर (महानाद): जेल में बंद गैंगस्टर, तस्करों और अन्य कैदियों को मोबाइल फोन तथा नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने जेल के डीएसपी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि डीएसपी ने ड्रोन के जरिए जेल की हाई सिक्योरिटी जोन में मोबाइल भेजे और गैंगस्टरों से इसके बदले भारी रकम वसूली है।
मामले की जानकारी देते हुए जेल मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय जेल फिरोजपुर के डीीएसपी गुरचरण धालीवाल को एनडीपीएस अधिनियम, आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। धालीवाल पर सेंट्रल जेल फिरोजपुर में बंद हाई रिस्क कैदियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है।
In another cover operation Addl. Superintendent, Central Jail Ferozepur, Gurcharan Dhaliwal, has been arrested under NDPS Act, IPC & Prevention of Corruption Act. He has been charged for colluding with high risk prisoners lodged in Central Jail Ferozepur.#MissionDrugFreeJails
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) November 11, 2022
बताया जा रहा है कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस टीम के एसएचओ इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए टीम जब बगदादी गेट फिरोजपुर शहर के एरिया में पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि केंद्रीय जेल फिरोजपुर का डीएसपी गुरचरण सिंह धालीवाल जेल में अपने स्टाफ के साथ मिलकर हवालातियों और कैदियों को बड़े स्तर पर मोबाइल फोन, सिम और नशा उपलब्ध करवाता है। जानकारी मिली कि डीएसपी जेल के बाहर से नशा तस्करों से नशीला पदार्थ मंगवाकर अपने जेल स्टाफ द्वारा और खुद भी जेल के अंदर जाकर कैदियों को वह ये चीजें देता है।
पुलिस को पता लगा कि डीएसपी गुरचरण सिंह धारीवाल सेंट्रल जेल फिरोजपुर के अंदर बड़े पैमाने पर मोबाइल और नशीले पदार्थ लाने की प्लानिंग कर रहा है। वह गैंगस्टरों, आंतकवादियों और नशा तस्करों के साथ मिलकर बाहर के राज्यों से ड्रोन के जरिये बॉर्डर क्रॉस करके नशे की खेप मंगाने वाला है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20-25 दिन पहले भी गुरचरण सिंह धालीवाल ने जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में बंद कैदियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों को 5 मोबाइल उपलब्ध करवाकर इसके बदले में उनसे पैसे लिए थे।
एसपीडी गुरमित सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल जेल फिरोजपुर के डिप्टी सुपरिटेंडेंट गुरचरण सिंह धालीवाल को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।