गगनदीप गैंग के डर से लोड करके घूम रहा था पिस्टल, पुलिस के हत्थे चढ़ा खूंखार अपराधी

0
411

सितारगंज (महानाद) : पुलिस ने आपस में चल रही गैंगवार के डर से पिस्टल लोड कर घूम रहे खूंखार अपराधी को पकड़ कर जेल भेज दिया।

आपकेा बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टिसी द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट व उनकी टीम द्वारा दिनांक 10/11-11-2023 देर रात्रि देर रात्रि सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहरिया से आगे अंजनिया तिराहे पर एकहोंडा अमेज कारका रोकने का प्रयास किया गया किन्तु कारचालक कार को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस ने घेर कर उक्त कार चालक को कार सहित पकड लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आशुतोष भंडारी उर्फ आशू भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम महराया रोड, लालपुर, किच्छा बताया। उसकी तलाशी लेने परउसके पाससे एक नाजायज पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर भंडारी ने बताया कि सिमरनदीप सिंह, सुखविन्दर उर्फ सुक्खा और वह आपस में गहरे दोस्त हैं। उनका अपना गैंग है। आजकल उनके गैंग का किच्छा क्षेत्र के खूंखार अपराधी गगनदीप सिंह के गैंग के साथ झगड़ा चल रहा है। वह लोग कहीं भी गोली चला देते हैं। हमारे गैंग व गगनदीप के गैंग का क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर आमना-सामना होता रहता है, इसी कारण वह अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल लोड करके रखता है। आज भी वह अपने गैंग के सदस्य सिमरनजीत सिंह से मिलकर वापस लालपुर को आ रहा था।

पुलिस ने उसकी कार को सीज कर उसकेखिलाफ थाना पुलभट्टा में धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here