आफत की बारिश: जगह-जगह भूस्खलन से जन जीवन अस्त-व्यस्त, कई घर क्षतिग्रस्त…

0
331

Tehri News: जहां पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम को आफत बनकर आई मूसलाधार बारिश से हुये भूस्खलन की जद में आने से कई लोगों की मृत्यु हो गई है। कई घायल लोगों को ग्रामीणों व शासन प्रशासन की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। कई मकान दैविक आपदा की चपेट में आने से बह गए हैं तो कई मोटर मार्ग के साथ ही कई पुल भी जमींदोज हो गए हैं।

वहीं विकासखंड भिलंगना के ग्राम सभा आगर थाती बूढ़ाकेदार गोविंद सिंह पवार पुत्र जसराम सिंह पंवार का मकान भी दैविक आपदा की भेंट चढ़ने के कारण मकान पर जगह-जगह दरार पड़ गई है।  मकान का आंगन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं राजस्व निरीक्षक थाती बूढ़ाकेदार गब्बर सिंह रावत ने बताया है कि मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील बालगंगा को भेज दी गई है।