दुखद : मरीज की जान बचाने मुरादाबाद ले जा रहे एम्बुलेंस चालक की सड़क हादसे में मौत

0
112

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : रामपुर से मरीज लेकर मुरादाबाद जा रहे एम्बुलेंस चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

बता दें कि मौहल्ला राजद्वारा, निकट पीलू मस्जिद निवासी जुबैर खां एम्बुलेंस चलाते थे। सोमवार की रात्रि उनके मौहल्ले के एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। मरीज के परिजनों ने टीएमयू मुरादाबाद ले जाने के लिए जुबैर खां से संपर्क किया जिस पर जुबैर खां मरीज को अपनी एम्बुलेंस से मुरादाबाद ले जा रहे थे। लेकिन जैसे ही एंबुलेंस मुरादाबाद की सीमा पर पहुंची तो जीरो प्वाइंट के पास अचानक टायर पंचर हो गया। चालक जुबैर खां नीचे उतरकर टायर देखने लगे इतने में एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदता हुआ भाग गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस में बैठे लोगों ने उनके परिजनों को फोन कर इस हादसे की सूचना दी। जिसके बाद उनके परिजन वहां पहुंचे और दोपहर को बिना पोस्टमार्टम कराये मृतक जुबैर खां का अंतिम संस्कार कर दिया।

एम्बुलेंस चालक जुबैर खां की मौत से उन्हें जानने वाले सभी लोग दुखी हैं और उनकी अच्छाइयां याद कर रहे हैं। कोरोना काल में जहां दूसरे एम्बुलेंस चालक मरीजों को लूट रहे थे, वहीं जुबैर खां ने कोरोना पीड़ितों के लिए एम्बुलेंस सेवा मुफ्त कर रखी थी। फोन आने पर उन्होंने तुरंत मरीज को उसके घर से अस्पतालों तक पहुंचाया। इलाज के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना मरीजों को श्मशान या कब्रिस्तान तक भी लेकर गए और इसके बदले उन्होंने किसी से भी कोई शुल्क नहीं लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here