दुखद : काशीपुर निवासी दरोगा की बैराज में डूबकर मौत

0
1053

हल्द्वानी (महानाद) : काशीपुर निवासी युवा चौकी इंचार्ज (Chowki Incharge) मल्ला काठगोदाम अमरपाल सिंह (Amarpal Singh) की गौला नदी के बैराज में डूबने से मौत हो गई।

बता दें कि आज 19 मार्च 2022 को 4 बजकर 51 मिनट पर काठगोदाम थानाध्यक्ष (Kathgodam SO) प्रमोद पाठक को गौला बैराज, काठगोदाम में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी ने फोन कर बताया कि चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम एसआई अमरपाल सिंह बैराज में ड्यूटी एवम बचाव कार्य के दौरान डूब गए हैं।

Advertisement

सूचना मिलते ही प्रमोद पाठक पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तो मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गड़िया ने बताया कि मैं बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था। शाम के लगभग 4.45 बजे एसआई अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी तथा प्रमोद कुमार के साथ बैराज पर आए थे और बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे। इसी दौरान दीपक कोरंगा (25 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम गुलर, कपकोट जिला बागेश्वर हाल संविदा कर्मी शीशमहल, काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा।

उसकी आवाज सुनकर कांस्टेबल प्रताप गड़िया बैराज में कूद पड़ा। उसके पीछे से एसआई अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े। दोनों के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया। कांस्टेबल प्रताप गड़िया दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा। इसी दौरान एसआई अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे, जिसे बचाने को जाने तक वे बैराज के चैनल में डूब गए।

इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि एसआई अमरपाल सिंह काशीपुर के रहने वाले थे। एसआई अमरपाल सिंह के डूबने की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंश सिंह, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र व सीओ भूपेंद्र धोनी अस्पताल पहुंचे। शव का देर शाम पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। रविवार को गार्ड आफ आर्नर के साथ चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here