दुखद : रामनगर में बिजली के पोल से बाइक टकराने से दो युवकों की मौत

0
143

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर से लगभग 12 किमी. की दूरी पर बाइक के बिजली के पोल से टकराने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। मतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि सावल्दे से लगभग 5 किमी दूरी पर स्थित एक बिजली के पोल से बाइक के टकराने के कारण बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल आशुतोष कुमार तथा एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने मामले की जानकारी ली। मृतकों की शिनाख्त सूरज पुत्र हीरा प्रसाद, निवासी कुंभ गदार, मालधन चौड़, रामनगर जिला नैनीताल तथा दूसरे की शिनाख्त गणेश पुत्र तुलसी निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here