आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेत से भरे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर छोड़ कर भागर रहे डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी और सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और डंपर व चालक को लेकर चौकी आ गई ।
नई सब्जी मंडी निवासी इंदर सिंह प्रजापति की बेटी रीमा (28) की शादी यूपी के ग्राम कल्याणपुर निवासी अंकित हुई थी। बीते दिन रीमा की छोटी बहन कुमकुम रीमा को लेने उसकी ससुराल गई थी। मंगलवार को रीमा, उसका देवर अंकुर और कुमकुम बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पैगा चैकी क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया के पास रेत से भरे डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में बैठी रीमा छिटककर दूर जा गिरी और गंभीर रुप से घायल हो गई। जबकि अंकित और कुमकुम के भी चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर छोड़ खेतों की ओर भाग गया जिसे पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पैगा चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने डंपर चालक को ग्रामीणों के कब्जे से बामुश्मिल छुड़ाकर एक गाड़ी में बंद कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और हंगामा काटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों और महिला के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ने पर आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। वहीं परिजन और ग्रामीण डंपर चालक को उनकी सुर्पुदगी में देकर डंपर मालिक को बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से भी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उसे किसी तरह चौकी पहुंचाया। वहीं घायल महिला को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।