दौरा: दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, अहम बैठकों में कई शिरकत, पीएम से लिया मार्गदर्शन…

0
89

NITI आयोग की बैठक से फुरसत के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शिरकत की। PM नरेंद्र मोदी और BJP-सरकार के दिग्गजों से मार्गदर्शन भी हासिल किया।

मुख्यमंत्री परिषद की अहम बैठक में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ ही HM अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री के साथ BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को Tips दिए और राजकाज चलाने का मार्गदर्शन किया। BJP के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) BL संतोष भी बैठक में थे।

CM पुष्कर के Sunday को भी दिल्ली में कार्यक्रम हैं.वह सरकार और पार्टी के दिग्गजों से राज्य के विकास और योजनाओं के बाबत मुलाकात कर सकते हैं। उनके Monday को देहरादून लौटने की सम्भावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here