काशीपुर : यूपी-दिल्ली से लाकर बिना रजिस्ट्रेशन के घूम रही ई-रिक्शा पकड़ी

0
576

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जाम का कारण बन रही ई-रिक्शा प्रशासन के लिए सिर दर्द बन चुकी है। इनकी संख्या हजारो में है। ऐसे में पुलिस के सामने इन रिक्शाओं द्वारा लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलाना टेडी खीर साबित हो रहा है। इन रिक्शाओं के बीच अब लोग बाहरी राज्य से भी ई-रिक्शा लाकर यहां चलाने में लगे हैं।

सोमवार को सीपीयू ने जसपुर खुर्द से एक ई-रिक्शा को बिना नम्बर के चलते हुए पकड़ा तो पता चला कि वह मेरठ से लाकर यहां बिना नम्बर के चला रहा है। इससे पूर्व सीपीयू दिल्ली के रजिस्ट्रेशन की ई-रिक्शा को यहां बिना नम्बर के चलते हुए पकड़े जाने पर सीज कर चुकी है। सीपीयू ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेते हुए उसे कोतवाली में खड़ा करवा दिया।