काशीपुर : प्रकाश रेजीडेंसी में पहुंची ईडी, कर रही है पेपर लीक आरोपी की संपत्ति की जांच

0
2844

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पेपर लीक मामले की जांच कर रही ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) की टीम आज प्रकाश रेजीडेंसी पहुंची और पेपर लीक मामले के आरोपी के घर में सबूत व दस्तावेज खंगाले।

आपको बता दें कि मूल रूप से मौ. जुलाहान, जसपुर का रहने वाला पेपर लीक मामले का अरोपी संदीप शर्मा पुत्र स्व. राजेश शर्मा प्रकाश रेजीडेंसी में परिवार सहित किराए पर रहता है और लगभग 8 माह से जेल में बंद है। संदीप शर्मा पर आरोप है कि उसने अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर एवं जनपद हरिद्वार के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल करवाया था। गवाहों के बयान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया गया था।

आज देहरादून से आई ईडी की 5 सदस्यीय टीम द्वारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले को लेकर जांच करने यहां पहुंची है और संदीप शर्मा के घर पर सबूत खंगालने में जुटी है। ईडी की टीम द्वारा जांच की जा रही है कि आरोपी संदीप द्वारा घोटाले से कमाया पैसा कहां लगाया है और इसके जरिये कितनी संपत्ति एकत्र की है। ईडी की टीम परिजनों से पूछताछ करने के साथ-साथ बैंक खातों से संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here