हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ईद का त्यौहार

0
53

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नगर में ईद उल फितर का त्यौहार के साथ मनाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद है।

बता दें कि रामनगर में इस बार भी ईद उल फितर के त्यौहार पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।

वहीं, आज ईदगाह में 8ः30 बजे हजारों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। इस दौरान ईदगाह के पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी ने कहा कि ईद सिर्फ त्यौहार ही नहीं है बल्कि भाईचारे, इंसानियत और मौहब्बत का पैगाम देने का दिन है। उन्होंने इस दौरान मुल्क के लिए शांति, अमन, भाईचारा बने रहने के लिए दुआ की तथा गरीबों, जरूरतमंदों, यतीमों की मदद करने अपील करने के साथ-साथ उनके लिए भी दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।

ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे को अपने घर बुलाकर बनाए गए पकवानों का लुफ्त उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here