विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, एपीएनजी परिवार, भारत विकास परिषद, पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में विशाल योग शिविर का आयोजन श्री रामलीला मैदान काशीपुर में किया गया। भारत माता, विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। नगर के सभी वर्गों ने इस शिविर में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
योग प्रशिक्षक डॉ. आरसी शर्मा व रेखाड़ी के निर्देशन में योग व प्राणायाम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। भारत विकास परिषद् काशीपुर का योग सेल्फी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी, नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर के उपरांत परिषद द्वारा नीम्बू मसाला चाय का सभी ने बहुत आनंद लिया।
योग दिवस के अवसर पर परिषद की नेत्र दान संकल्प योजना को अनेक नागरिकों ने समझा व लगभग 20 महानुभावों ने स्वेच्छा से नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा।
इस अवसर पर परिषद के विशिष्ट आमंत्रित सदस्य योगेश जिंदल (निर्देशक एसपीएनजी), रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, शाखा सरंक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, उपाध्यक्ष सुमित शंकर अग्रवाल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल, प्रकल्प संयोजक विनय जैन, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, सह सयोजिका काव्या अग्रवाल, विभु गोयल, अक्षत बंसल, रचित अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, भानु अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, ओजस्वी अग्रवाल, सुगंधा अग्रवाल, कनिका बंसल, सोनिया अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।