चुनावी सख्ती : गढ़ीनेगी निवासी युवक की कार से बरामद हुए 2 लाख 6 हजार

0
1488

कालाढूंगी (महानाद) : वाहन चैकिंग के दौरान गढ़ीनेगी निवासी एक युवक की बलेनो कार से 2 लाख से अधिक कैश बरामद होने पर पुलिस ने उक्त राशि को जमा कर लिया।

आपकेा बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

उक्त क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम/एसएसटी टीम द्वारा चौकी बैलपड़ाव के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 18एल-6363 कार बलेनो को चैक किये जाने पर वाहन स्वामी नवचेतन सुधा पुत्र राजकुमार निवासी गढ़ीनेगी, काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर से दो लाख छः हजार रुपये बरामद किये गये।

नवचेतन सुधा से बरामद धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी/प्रमाण नहीं दे पाया। जिस पर उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में टीम प्रभारी राजेश कुमार, सुरजीत सिंह रावत, हे.कां. हृदयेश कुमार, कां. ललित बिष्ट, वन आरक्षी तारादत्त, होमगार्ड मोहन चन्द्र जोशी तथा वीडियोग्राफर सन्तोष गोस्वामी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here