चुनाव अपडेटः महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बना स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियां रवाना…

1
115

19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां से सभी पोलिंग पार्टियां प्रस्थान करेंगी और वापस आएंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने आज देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर मतदान हेतु प्रस्थान करने वाली पोलिंग पार्टियों/फेसिलिटेशन सेंटर एवं निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया। वहीं बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून में पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात पुलिस द्वारा रूट और डाइवर्ट व्यवस्था की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम ट्रेंनिंग सेंटर, वोट फैसिलिटेशन सेंटर समेत विभिन्न स्टॉल्स का भी निरीक्षण कर मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों से बातचीत की और उनको मनोयोग और टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सकुशल मतदान संपादित करने हेतु मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिक पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं।

समस्त जनपदों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को किसी भी प्रकार से अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बताया जा रहा है कि दूरस्थ क्षेत्रों के बूथ के लिए मतदान कर्मियों की ईवीएम के साथ रवानगी शुरू हो गई है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अन्य वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। स्पोर्ट्स कॉलेज और मार्ग में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और वापसी के दौरान एसएसपी देहरादून के निर्देश के अनुसार यातायात व्यवस्था करने के लिए यातायात पुलिस को नियुक्त किया गया है.

. मालदेवता और थानो रोड की ओर से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जाएगा. रिंग रोड, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर चौक और 6 नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। एयरपोर्ट और थानों की ओर से महाराणा प्रताप चौक, रायपुर होते हुए मसूरी और शहर की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा. जिसके मद्देनजर मसूरी और शहर की ओर आने वाले वाहन भानियावाला, डोईवाला और अन्य लिंक मार्गों से शहर की ओर जा सकेंगे. देहरादून शहर की ओर से महाराणा प्रताप चौक रायपुर होते हुए थानों और एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को रायपुर की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

शहर और मसूरी की ओर से एयरपोर्ट और थानों जाने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से डोईवाला और भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. मालदेवता की ओर से कोई भी भारी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाएगा. ऐसे सभी भारी वाहनों (ट्रक और डंपरों) को चौकी मालादेवता पर रोका जाएगा. राजपुर और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्वे चौक से रिस्पना पुल से डोईवाला और भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here