सल्ट व स्याल्दे ब्लॉक में लगाया गया विद्युत समस्या समाधान शिविर

0
155

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आज विद्युत विभाग में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। जिसमें स्याल्दे ब्लॉक के मुख्यालय स्याल्दे में व सल्ट ब्लॉक के हरडा गांव में विद्युत शिविर लगाया गया। जहां पर विद्युत विभाग द्वारा लोगों की विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया गया।

स्याल्दे में आज कुल पांच शिकायतें आईं, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। हरडा में पैंतीस शिकायतें आईं जिनमें से 31 शिकायतों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष 4 समस्याओं का निवारण एक हफ्ते में कर दिया जाएगा ।

इस मौके पर एसडीओ गौतम कुमार, एई अरुण कुमार, जेई आरिफ अली, जेई वसीम, संजय भाकुनी, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, पुष्पा भट्ट सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामीण व क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।