गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी गुरप्रीत कौर को श्रद्धांजलि

0
306

नरेश खुराना
जसपुर (महानाद) : गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति लिमिटेड के कर्मचारियों ने सुभाष चौक, जसपुर तक कैंडल मार्च निकाला और कुंडा गोली कांड में मृतक अपनी साथी कर्मचारी गुरप्रीत कौर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी पंकज अरोरा ने बताया कि गढ़ीनेगी साधन सहकारी समिति लि. गढ़ीनेगी की हमारी साथी गुरप्रीत कौर की 12 अक्टूबर को उनके निवास स्थान ग्राम भरतपुर में उत्तर प्रदेश की पुलिस की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी, जिनके परिवार को न्याय दिलाने हेतु आज जसपुर के सुभाष चौक से कैंडिल मार्च निकाला गया एवं श्रद्धानजलि अर्पित की गयी।

इस मौके पर गढ़ीनेगी समिति से सुरेश अरोरा, विजय पोपली, अशोक सिंह, पृथपाल सिंह, अशोक कुमार, जसपुर किसान सेवा से मनोज चौहान, देशराज, गन्नू सिंह, फीका पार से अरुण सोलंकी, सुमित, काशीपुर से अरविंद गुप्ता, दिनेशपुर किसान सेवा सहकारी समिति से गुरप्रीत सिंह सहित काशीपुर व जसपुर की सभी समितियों के कर्मचारी एवं नैनीताल/उधम सिंह नगर सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।