काशीपुर : मुकदमा वापिस न लेने पर घर में घुसकर की मारपीट

0
527

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि मौहल्ला खालसा निवासी बबलू पुत्र ध्यान सिंह ने कटोराताल चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रोज सुबह करीब 8ः30 बजे वह परचून कि दुकान पर सामान लेने जा रहा था। इस दौरान दुकान के पास फरदीन व आकिब पुत्रगण रिजवान तथा उनका मामा फिरोज निवासीगण मौहल्ला खालसा ने रोक लिया और गाली गलौज करते हुए कहा कि अपनी भतीजी वाले मुकदमे में फैसला कर लो वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। मना करने पर तीनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। वह उनसे बचने के लिए घर के अन्दर भागा तो आरोपी पीछा करते हुए घर के अन्दर घुस आए और लोहे कि रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी फरदीन के खिलाफ उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला न्यायालय में विचारधीन है। आरोपी मुकदमे में फैसला कर लेने का दबाव बना रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323/341/504/506/452 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।