पूर्व सैनिक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने रिश्तेदारों को लिया हिरासत में

0
96

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल रोड स्थित एक होटल में एक पूर्व सैनिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके साथी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भट्ट कॉलोनी में रहने वाले सुरेश सिंह ( 40) पुत्र केसर सिंह फौज से रिटायर होने के बाद भट्ट कालोनी में दुकान चलाता था। बीते दिवस उसके कुछ रिश्तेदार बागेश्वर से आये थे। रात में उसने अपने रिश्तेदारों के साथ नैनीताल रोड में कुमाऊँ मंडल विकास निगम की पार्किंग के सामने होटल में पार्टी की, इसी बीच सुरेश की तबियत बिगड़ गई। उसके साथी रिश्तेदार उसे पास ही स्थित बेस अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पृथम दृष्टया हत्या का मामला नहीं लग रहा है। उसकी मौत तबीयत खराब होने से प्रतीत हो रही है। सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here