पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत कल आयेंगे काशीपुर : प्रकाश रावत

0
235

काशीपुर (महानाद) : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड प्रकाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कुमांऊ दौरा बुधवार 23 जून 2021 से प्रारम्भ होगा।
प्रकाश रावत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत 23 जून को 11ः30 बजे काशीपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे व उसी दिन 2 बजे हरिकृपा बैंकेट हाॅल कमलुवागंज रोड पर विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। जिसके पश्चात शाम 4 बजे भाजपा कुमांऊ संभाग कार्यालय हल्द्वानी मे कार्यकर्ताओ से भेंट वार्ता करेंगे।
प्रकाश ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 24 जून को स्व. इंदिरा हृदयेश के निवास स्थान से होते हुए भीमताल में 12 बजे रक्तदान शिविर में प्रतिभाग एवं साहसिक खेल संचालको सें भेंटवार्ता तथा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से भेंटकर 25 जून को अल्मोड़ा मे आयोजित रक्तदान शिविर तथा अन्य कार्यक्रमो में प्रतिभाग करते हुए सभी कार्यकर्ताओ से मिलेंगे।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी भाजयुमो उत्तराखंड हिमांशु मल्होत्रा तथा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पुलकित सेठी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here