किच्छा (महानाद) : पुलिस ने विगत 19 सितंबर 2021 को कोतवाली किच्छा क्षेत्रांतर्गत पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड तिलकराज बेहड़ के आवास विकास, किच्छा स्थित कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि विगत 20 सितंबर को पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के निजी सचिव मेहुल शर्मा द्वारा कोतवाली किच्छा में तहरीर देकर एफआईआर नंबर 208/21 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज करवाया था। मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में हुई चोरी से संबंधित होने के कारण काफी हाईप्रोफाइल था। उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के दिशा निर्देशन में एसपी सिटी रुद्रपुर तथा एसपी क्राइम एवं क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा व एसएसआई कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु कोतवाली किच्छा में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर एनालिसिस किया गया, मुखबिर मामूर किए गए तथा कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद आज दिनांक 01.10.2021 को प्रातः 10 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सेंट भारद्वाज स्कूल, किच्छा के पास से दो अभियुक्तों रतन वैद्य पुत्र अमल वैद्य निवासी वार्ड नंबर 8, पंत कॉलोनी, थाना किच्छा, उधम सिंह नगर तथा हिमांशु चौहान पुत्र रविंद्र चौहान निवासी शगुन होटल के पीछे, आवास विकास, किच्छा, उधम सिंह नगर को उक्त घटना से संबंधित चोरी की बैटरी को ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगण ने पूछताछ में खुद के द्वारा नशे की लत होने के कारण छोटी मोटी चोरी करना बताया। वादी मुकदमा द्वारा उक्त बैटरी की पहचान की गई। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त रतन वैद्य वर्तमान में पैरोल पर रिहा था। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, एसएसआई राजेश पाण्डेय, एसआई सतेन्द्र सिंह बुटोला, कांस्टेबल दीपक बोरा, प्रवेश गुप्ता, त्रिलोक पांडे तथा एसपीओ योगेंद्र कुमार शामिल थे।