पूर्व विधायक बोले, मंत्री जी 3 दिन में करायें किसानों के धान का भुगतान

0
75

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत से मोबाइल पर वार्ता कर किसानों की समस्याओं को उठाते हुए किसानों की धान फसल का भुगतान 3 दिन के अंदर किए जाने की मांग रखी।

डॉक्टर सिंघल ने बताया कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत से फोन पर वार्ता कर उनकी कुशल क्षेम पूछी और किसानों की आगामी धान की फसल के बारे में महत्वपूर्ण मांगे रखी। डॉ. सिंघल ने कहा कि धान का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है, इसलिए धान की फसल का रकबा 40 कुंतल / हेक्टेयर से बढ़ाकर 60 कुंतल/हेक्टेयर किया जाए तथा किसानों की धान की फसल का भुगतान 3 दिन के अंदर किया जाना चाहिए। धान की तौल का लक्ष्य पिछले वर्ष 10 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 15 लाख मीट्रिक टन किया जाए। क्रय केंद्रों पर या राईस मिलों में पहले उत्तराखंड के किसानों का धान तौला जाए। अन्य राज्यों के किसानों का धान बाद में तौला जाए।

डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने शीघ्र ही इन मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, राजकुमार गुम्बर, तरुण गहलौत, भूदेव सिंह, देवेन्द्र चौहान, मनोज कुमार, ब्रह्मानन्द, सरवन सिंह, गुरचरण सिंह, ब्रजवीर चौधरी, सुच्चा सिंह, अनिल नागर, सरदारा सिंह, अंकुर सक्सेना आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here