पूर्व विधायक ने किया बीएसबी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वैक्सीनेशन केंद्र का शुभारंभ

0
89

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बीएसवी कन्या डिग्री कॉलेज में आयोजित वैक्सिनेशन केंद्र का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया।

आज रविवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन केंद्र बीएसवी कन्या डिग्री कॉलेज में लगाया गया। वैक्सीनेशन केंद्र (टीकाकरण शिविर) का पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल ने शुभारंभ किया। स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सुविधा के लिए महाविद्यालय की 18$ छात्राओं एवं के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। क्षेत्रवासियों की सुविधाओं के लिए बीएसवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल, प्रबंध समिति से मुरली मनोहर शर्मा, विकास अग्रवाल, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अर्चना अग्रवाल, प्रधानाचार्य पीयूष अग्रवाल, जसपुर कोविड प्रभारी डॉक्टर शाहरुख, राकेश शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुभम चौहान, धीरज प्रजापति, सचिन अग्रवाल, अन्य चिकित्सा कर्मी, समस्त कॉलेज स्टाफ सहित महाविद्यालय की छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here