पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने गन्ना मंत्री के समक्ष रखी किसानों की समस्याएं

0
199

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का सिंघल नर्सिंग होम स्थित भाजपा कार्यालय में जोरदार स्वागत किया।

इस मोके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनायेगी। उन्होंने भाजपाइयों से चुनाव के लिए अभी से जुट जाने की अपील की। इस दौरान भाजपाइयों ने अपनी समस्याओं को भी कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखीं।

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जिला प्रभारी यतीश्वरानंद के समक्ष जसपुर की लंबित योजनाओं को पूरा करने की मांग रखी। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जल्द ही मिल शुरू करने एवं गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आने की बात कही। यतीश्वरानंद ने सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि धान का भुगतान भी किसानों को समय से दिलाया जायेगा।

इस मौके पर एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, भाजपा नगर महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान, मंडी परिषद के उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू, अभिषेक कुमार, अनिल नागर, विकल चौहान, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष उमा विश्नोई, अंकुर सक्सेना, खूब सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here