आबकारी आयुक्त ने किया निरीक्षक समेत छह कार्मिकों को निलंबित…

0
342

उत्तराखंड के आबकारी विभाग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ऊधमसिंहनगर के रोशनपुर गांव में नकली देशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। मामले में आबकारी आयुक्त ने निरीक्षक समेत छह कार्मिकों को निलंबित कर दिया। साथ हीनोटिस भी जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रोशनपुर गांव में नकली शराब फैक्ट्री के मामले में प्रथम दृष्टया संबंधित क्षेत्र के कार्मिकों की लापरवाही उजागर हुई है। मामले में नकली शराब बनाने के लिए इथाइल एल्कोहल की आपूर्ति के आरोप में आइजीएल की काशीपुर स्थित डिस्टिलरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अल्कोहल की आपूर्ति करने के आरोप में काशीपुर की मैसर्स आईजीएल का लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है।

वहीं तत्काल प्रभाव से आबकारी निरीक्षक बाजपुर मोहन सिंह कोरंगा, आबकारी निरीक्षक अतिरिक्त प्रभार जनपदीय प्रवर्तन सोनू सिंह, उप आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन देवेंद्र कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितिन कुमार, आबकारी सिपाही जगवती, धर्म सिंह को निलंबित किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here