विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर के सुप्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक को साइबर ठगो ने गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1,32,500रुपये ठग लिये।
चामुंडा विहार, रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास, काशीपुर निवासी काशीपुर के सुप्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक अरुण पचौरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18.08.2023 को एक सायबर क्रिमिनल ने उन्हें फोन कर यह कहा कि वह अंबामुरी पुलिस स्टेशन, नागपुर से बोल रहा है। तुम्हारे पेन कार्ड, आधार कार्ड व फोन नंबर का प्रयोग कर संदिग्ध गतिविधि हुई है । इसके मिसयूज से मुक्त होने के लिए तुम्हें विभिन्न विभाग में एफिडेविट आदि देने होंगे जिसके लिए ऑनलाईन रुपये ट्रांसफर करने होंगे। यदि पैसे ट्रांसफर नहीं किये तो तुम्हें नोन बेलेवल वारंट जारी कर नागपुर थाने ले जाया जायेगा। अतः इस प्रकरण में कुल रु. 1,32,500/- ऑनलाइन मागे गये। डॉ. पचौरी ने धोखाधड़ी के संबंध शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
डॉ. पचौरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करमामले की जांच एएसआई प्रकाश सिंह बोरा के हवाले की है।