विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) जितेन्द्र सिंह जीतू के नेतृत्व में मेयर दीपक बाली से मुलाकात कर किसानों को इस बार ग्रीष्मकालीन धान लगाने देने की मांग की।
आपको बता दें कि आज क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) जितेन्द्र सिंह जीतू के नेतृत्व में नगर निगम सभागार में अआयोजित एक बैठक में मेयर दीपक बाली को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि किसान पिछले 2 दशकों से ग्रीष्मकालीन धान लगा रहे हैं, जिससके किसानों के आर्थिक स्तर में सुधार हुआ है। परंतु पिछले दिनों जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा ग्रीष्मकालीन धान को प्रतिबंध करने का आदेश दे दिया गया है जोकि अचानक से आदेश आना किसान हित में नहीं है।
किसानों ने मेयर दीपक बाली से मांग की है कि क्योंकि आप सरकार के मेयर हैं इसलिए आप सरकार व किसानों के बीच मध्यस्थता कर समझौता करवाने का कार्य करें।
