किसानों ने किया प्रदर्शन : एजेंसी मालिक पर ट्रैक्टर और 2.5 लाख हड़पने का आरोप

0
1034

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एजेंसी मालिक पर ट्रैक्टर और 2.5 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज दर्जनों किसानों ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें कि काशीपुर के ग्राम खाईखेड़ा निवासी अमृत सिंह ने अपना प्रीत कंपनी का ट्रैक्टर मुरादाबाद रोड स्थित अजय ट्रैक्टर एजेंसी पर सर्विस करने हेतु दिया था। ट्रैक्टर एजेंसी के स्वामी ने अमृत सिंह से कहा कि तुम्हारा ट्रैक्टर ज्यादा खराब हो गया है। आप अपना ट्रैक्टर और ढाई लाख रुपए हमें दे दो, हम आपका ट्रैक्टर कंपनी को लगाकर नया ट्रैक्टर दिलवा देंगे।

अमृत सिंह ने आरोप लगाया कि एजेंसी के मालिक ने न तो उनका ट्रैक्टर ही दिया और न ही उनके ढाई लाख रुपए लौटाये। जब अमृत सिंह ने ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक से अपने ढाई लाख और ट्रैक्टर वापस मांगे तो उन्होंने ट्रैक्टर स्वामी अमृतपाल सिंह के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर वहां से भगा दिया। जब उन्होंने अपने ट्रैक्टर के बारे में जानकारी की तो पता चला कि ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने उनका ट्रैक्टर हरिद्वार में किसी व्यक्ति को बेच दिया है जबकि ट्रैक्टर के सारे कागजात अमृतपाल सिंह के पास है।

अमृतपाल सिंह ने इसकी सूचना एसडीएम काशीपुर और कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस प्रशासन मामले में हीला हवाली करते हुए टाल मटोली कर रहा है। इसी से नाराज होकर आज सैकड़ों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया और कहा कि अगर मामले का शीघ्र ही निस्तारण नहीं होता है तो किसान यूनियन के बैनर तले समस्त किसान सड़कों पर उतरने पर बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

वहीं इसके बाद किसान नेता पीड़ित किसान के साथ एसपी अभय सिंह से मिले और मामले की पूरी जानकारी दी। एसपी अभय सिंह ने उन्हें जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन उत्तराखंड जितेंद्र सिंह जीतू, सपा नेता अवतार सिंह, तराई किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह सहित दर्जनों किसाना मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here