फावड़ा मारकर फोड़ दिया युवक का सिर, एएसपी से की शिकायत

0
91

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : सड़क व नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के लोगों ने ईंटों  व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ एएसपी प्रमोद कुमार को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

जसपुर क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी अनीस अहमद पुत्र मौ. अमीन ने एएसपी काशीपुर प्रमोद कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में सड़क व नाली का निर्माण कराया गया था। सड़क व नाली निर्माण की जांच के लिए गांव के ही मुस्लिम अली पुत्र शमशुद्दीन से ब्लाॅक के अधिकारी पूछताछ करने लगे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए मुस्लिम अली के साथ मारपीट कर दी। अनीस अहमद ने तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र मौ. उमर उसे बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने पथराव कर दिया और फावड़ा मारकर मौ. उमर को घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी ने जसपुर पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here