आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसपी तथा अग्निशमन विभाग को पत्र भेजकर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पूर्व की भांति एसपी कार्यालय परिसर में तैनात करने की मांग की है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी प्रमोद कुमार तथा अग्निशमन विभाग को पत्र भेजकर कहा कि पूर्व में हो चुके अग्निकांड को देखते हुए गर्मी के सीजन में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाजार के बीच में रहना आवश्यक है। पूर्व में व्यापारियों की मांग पर एक गाड़ी एसपी कार्यालय परिसर में 24 घंटे तैनात रहता था। लेकिन कुछ माह से उक्त वाहन को वहां से हटा लिया गया है।
व्यापारियों ने कहा कि अग्निशमन विभाग बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे के पास है। वहीं इस मार्ग पर लंबे समय से आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में बाजार में होने वाले किसी भी अग्निकांड के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी को चैती मेला मैदान से चीमा चौराहा होते हुए घटनास्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है। इससे बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।
व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सेठी ने कहा पिछले साल 29 सितंबर 2020 की देर रात्रि पुरानी सब्जी मंडी में भीषण आग लगी थी। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अगर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी एसपी कार्यालय पर मौजूद होता तो इतना बड़ा हादसा होने से काफी हद तक बचाया जा सकता था।
वहीं बीते शुक्रवार को नगर निगम के सामने गुरुनानक स्वीट्स के कारखाने में लगी आग के दौरान भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंच पाई थी। यदि आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने में मदद नहीं की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पत्र भेजने वालों में राजेंद्र छाबड़ा, राकेश नरुला, नितिन अरोरा, अनिल कुमार, जुगल किशोर आदि शामिल हैं।