पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : टेंट हाउस के गौदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार की सुबह कासमपुर मोड़ के पास एक टेंट हाउस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दे कि आज प्रातः जसपुर के कासमपुर मोड़ पर स्थित हिमालय टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं गोदाम भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
दमकल विभाग के अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि हिमालय टेंट हाउस में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत पहुंचकर दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। गोदाम पूरी तरह से बंद था। अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। विभाग के 9 कर्मचारी आग बुझाने में लगे थे। दमकल विभाग की दो गाड़िया मौके पर लगी और आग पर काबू पाया गया। जनता का भी सहयोग रहा। जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं, टैंट हाउस स्वामी ताहिर हुसैन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।