पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत जसपुर में अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने हरी झंडी दिखाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने नगर व क्षेत्र में गली-गली घूम कर पर्चे बांटे। जिसमें अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा आदि की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई गई।
अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा द्वारा समस्त कर्मचारियों को फालिन कर अग्निशमन कार्य के दौरान शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम को अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने अपनी टीम के साथ स्कूल, कॉलेज, कोतवाली, सरकारी अस्पताल, बाजार, लकड़ी मंडी, सुभाष चौक, बस स्टैंड, गैस एजेंसी, बैंक्वेट हॉल, आदि में पहुंचकर अग्नि सुरक्षा जानकारी की फ्लेक्सी लगाई एवं पर्चे बांटकर लोगों को अग्नि से बचाव की जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने लोगों को बताया कि आग लगने की सूचना अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र जसपुर पर 112 नंबर डायल कर तुरंत अग्निशमन विभाग को दें। यहां अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा के साथ गोपाल प्रसाद, बिजेंद्र सिंह, शैलेंद्र गोसाई, बालम सिंह, सागर सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोमवार को दोपहर लगभग 3 बजे फैज ए आम इंटर कॉलेज, नई बस्ती के पास सुमित कांबोज पुत्र सुनील कंबोज के गेहूं के खेत में लगी भीषण आग को आबादी की तरफ फैलने से रोकते हुए दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाकर आग बुझाई।