काशीपुर : चैती मेला मैदान में लगेंगी पटाखों की दुकानें

0
1066

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): दीपावली के अवसर पर उदयराज फील्ड में लगने वाली पटाखों की दुकानें इस बार चैती मैदान में लगेंगी।

मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में लोकहित, अग्नि सुरक्षा तथा जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार 23 से 25 अक्टूबर तक पटाखों की दुकानों को चैती मेला मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चैती मैदान में लगने वाली दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों के बीच की दूरी तय करें। दुकानों के आगे पानी, बालू और बाल्टी का प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

एसडीएम ने सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल को निर्देश दिये कि बाजार में किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बाजार में किसी प्रकार आतिशबाजी की बिक्री न हो।

बैठक में अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव, टीएसआई यशवंत पाल, सीपीयू के एसआई जसवंत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, सुनील टंडन, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे।