जुआ खेलते पांच पकड़े, कोतवाली से ही दे दी जमानत

0
572

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने 5 युवकों को जुआ खेलते हुए पकड़ कर फड़ से ताश के 52 पत्ते सहित 7,820 रुपये की नकदी बरामद कर पांचों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि ईदगाह रोड स्थित नाले के किनारे खुलेआम जुआ खेलते हुए नगर के मौहल्ला दिल्ला सिंह निवासी रवि कुमार पुत्र मोहन सिंह, मौहल्ला जुलाहान, ईदगाह रोड निवासी सलमान पुत्र अब्दुल सलाम, सुनील कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी डॉ. हनीफ वाली गली मौहल्ला जुलाहान, आमिर पुत्र असलम निवासी निकट सुनहरी मस्जिद, मौहल्ला जुलाहान, सलीम पुत्र नसीम निवासी बबलू स्कूल के पास, मौहल्ला नई बस्ती, जसपुर को रंगे हाथों पकड़ कर फड़ से 52 पत्ते ताश सहित 7,820 बीस रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने पांचों जुआरियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनको कोतवाली से ही जमानत देकर छोड़ दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई राजेश पाण्डेय, एसआई सुशील कुमार, कांस्टेबिल अनुज वर्मा, राजकुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, जाकिर, इंद्र सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here