काशीपुर : घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी सगे भाइयों सहित पांच नामजद

0
329

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मौहल्ला कटोराताल निवासी मौहम्मद फैजान पुत्र मौहम्मद शरीफ ने पुसि को तहरीर देकर बताया कि विगत 9 अक्टूबर को मौहम्मद फिरोज व मौहम्मद फैजान पुत्रगण मौहम्मद याकूब कासिम पुत्र कुद्रतुल्ला आमिर उर्फ राजा पुत्र हामिद तथा हामिद पुत्र हबीब लाठी-डंडो से लैस होकर घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने कहा कि तू बहुत नेतागिरी करता है। आज तेरी नेतागिरी निकाल देंगे। यह कहते हुए उपरोक्त सभी पांचो आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और मौके पर भीड़ जमा होते देख जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने मारपीट के उक्त मामले में उपरोक्त सभी पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।